Our Activities
Free health test and medical camp was successfully done in Arsanara - Patan.
सफलता पाने के लिए स्वस्थ शरीर का होना बहुत ज़रूरी है। ज़िन्दगी में अगर आप कितना पैसा भी कमा ले पर आपने अपने स्वस्थ पर ध्यान नहीं दिया तो सफलता के कोई मायने नहीं रह जायेगे। आपका सारा पैसा आपकी बिमारियों पर खर्च होगा।
स्वास्थ्य जागरूकता के इस अभियान क्रम में अरसनारा - पाटन में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा शिविर समपन्न हुआ, आरोग़्यवेदा होलिस्टिक हेल्थ केयर सेंटर (उतई एवं नेहरू नगर पश्चिम भिलाई) के संचालक. "डाँ.प्रेमलाल पटेल-आयुष फिजीशियन छ.ग." पूर्व चिकित्सक फुकेत-बैंकाक-थाईलैंड, दिल्ली व कोलकाता" व उनकी टीम द्वारा किया गया शिविर का उद्घघाटन, सहयोग व सफलता के लिए श्री मेहत्तर राम वर्मा (अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन), श्री परदेशी पटेल, कांति लाल साहू एवं अन्य गणमान्य नागरिक का धन्यवाद व आभार।